द फॉलोअप डेस्क
सरायकेला के गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक युवक ने अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, और आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल सका है।
टाटानगर से आ रही थी अहमदाबाद एक्सप्रेस
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर स्टेशन से गम्हरिया की ओर आ रही थी। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, एक युवक पहले से पटरी के पास खड़ा था और अचानक उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। घटना इतघटना के बाद स्थानीय लोग और रेलकर्मी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, मृतक की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस और रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।