logo

गढ़वा में हाथियों का आतंक, घर के बाहर ही अधेड़ को कुचलकर कर मार डाला 

ELEPHANTS.jpg

द फऑलोअप डेस्क 
गढ़वा जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार देर रात चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर 55 वर्षीय गोपाल यादव को कुचलकर मार डाला। घटना की पुष्टि जिला वन अधिकारी (डीएफओ) एबीन बेनी अब्राहम ने की है।

घर तोड़ते हाथियों को देख भागे, लेकिन नहीं बच सकी जान
मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल यादव रात के खाने के बाद अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। आधी रात करीब 2 बजे हाथियों के झुंड की आवाज सुनकर वे जाग गए। बाहर निकलकर देखा तो हाथी उनके घर को तोड़ रहे थे। उन्होंने परिवार के साथ भागने की कोशिश की, लेकिन हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर ही गोपाल यादव की मौत हो गई।

वन विभाग ने की सतर्कता बरतने की अपील
डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के घूमने वाले क्षेत्रों से दूर रहें और वन विभाग के बचाव कार्य में सहयोग करें। चपकली गांव और आसपास के इलाकों में हाथियों के हमले से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ाने और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News Garhwa News Garhwa Hindi News Elephant one dead