logo

4 महीने से खाली है JPSC का अध्यक्ष पद, सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स ने चलाया अभियान 

jpsc31.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

JPSC यानी  झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के अध्यक्ष का पद 22  अगस्त से खाली पड़ा है। 21 अगस्त को डॉ नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल ख़त्म हुआ उसके बाद से लेकर अब तक किसी को अध्यक्ष नहीं बनाया गया। अध्यक्ष के नहीं होने से कई परीक्षाओं का परिणाम बाधित है। जिसके चलते 21 दिसंबर से jpsc के अभियार्थियों ने सोशल मीडिया x हैंडल पर एक अभियान चलाया है। जिसमें उन्होंने अध्यक्ष को नियुक्त करने की मांग कर है, #jpsc_chairman_appoint_karo इस हैशटैग से काफी संख्या में अभ्यार्थी x हैंडल से जुड़ रहे है और इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे है। 
कोर्ट ने दिए ये निर्देश 
कोर्ट ने कहा कि आमतौर पर राज्य सरकार के नीतिगत मामलों में हाई कोर्ट हस्तक्षेप नहीं करता है, लेकिन यह मामला सैकड़ों अभ्यर्थियों की नियुक्ति से संबंधित है। जेपीएससी का अध्यक्ष के नहीं होने से जेपीएससी 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा के साथ-साथ कई नियुक्ति की प्रक्रिया लंबित है।
जेपीएससी की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा जून में ही ली गई थी। सफल अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार एवं परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अध्यक्ष के नहीं रहने से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए उचित कार्रवाई की जा रही है। जेपीएससी अध्यक्ष के पद को जैसे ही भरा जाएगा, नियुक्ति प्रक्रिया तत्काल पूरी कर ली जाएगी।

Tags - jpscpresidentjpsc prejpsc main exam resultsjpsc protest newspresident of india for jssc