logo

रांची : बुजुर्ग को समय पर नहीं मिल सका एम्बुलेंस, रास्ते में निकल गई जान 

ranchi11.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
रांची के मोरहाबादी इलाके से बेहद दुःख खबर सामने आयी है। एक मरीज को सही समय पर एम्बुलेंस न मिलने की वजह से मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मरीज की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। दरअसल, मरीज को अचानक दिल का दौरा पड़ा। लोगों ने फौरन एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाने की कोशिश की। समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाने से मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो गई।

रस्ते में ही मरीज ने दम तोड़ दिया 
स्थानीय लोगों ने बताया कि करम टोली चौक के पास एक बुजुर्ग वयक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। जिसे देखते हुए सरकार द्वारा संचालित मुफ्त एम्बुलेंस सेवा 108 पर कॉल किया गया। लेकिन इस दौरान मरीज की तबियत बिगड़ने लगी, उसे दिल का दौरा पड़ने लगा। एम्बुलेंस पहुंचने में देरी हुई तो लोग पीड़ित को ऑटो से नजदीकी अस्पताल ले जाने लगे। मरीज की हालत गंभीर होने की वजह से रास्ते में ही मौत हो गई। 

Tags - Ambulance serviceranchi news