logo

मिल गई तारीख, इस दिन महिलाओं के खाते में आ जाएगी मंईयां सम्मान योजना की राशि 

HEMANTSINGLE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि का बेसब्री से इंतजार है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को क्रिसमस से पहले ₹2,500 देने की तैयारी की है। समाज कल्याण विभाग के अनुसार, यह राशि 22 या 23 दिसंबर तक महिलाओं के बैंक खातों में भेज दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना के लिए अनुमति दे दी है। बता दें कि पहले इस योजना के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। यह पहली बार है जब लाभार्थियों को बढ़ी हुई राशि दी जाएगी। राज्य सरकार ने राशि भेजने के बाद महिलाओं को इसकी जानकारी देने के लिए 1.5 करोड़ एसएमएस खरीदने की तैयारी की है। जैसे ही राशि खातों में जमा होगी, महिलाओं के मोबाइल पर इसकी सूचना भेजी जाएगी।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Mainiyan Samman Yojana