logo

27 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है मछली घर का Carnival 2025, हर दिन के प्रोग्राम की लिस्ट देखें

मोीलग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
नया साल शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं। ऐसे में हर कोई अपने अपने स्तर से नये साल की तैयारी में जुट गया है। वहीं रांची के एक्वा वर्ल्ड मछली घर में फिर से Carnival 2025 का शो शुरू होने जा रहा है। इस बार यह प्रोग्राम 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा। हर दिन कई कार्यक्रम का आयोजन होगा। 27 दिसंबर की सुबह 11 बजे से कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा वहीं  2 जनवरी को रात 8 बजे आखिरी कार्यक्रम के साथ समापन होगा। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता, बेस्ट जूता कॉम्पिटिशन, लक्की ड्रॉ, चिप्स खाओ प्रतियोगिता, ट्रेजर हंड, बेस्ट हेयर स्टाइल समेत कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए अनेकों कार्यक्रम को आयोजन होगा। हर दिन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी । खास बात यह है कि हर दिन का आखिरी कार्यक्रम लक्की ड्रॉ रहेगा। हर दिन 4 बजे से द फॉलोअप के भी शो का आयोजन होगा। पास के जरिए आप फ्री एंट्री कर सकते हैं, वहीं अगर आपके पास "पास " नहीं है तो आप टिकट कटवाकर भी एंट्री ले सकते हैं। 

 

Tags - मछली घर रांची मछली घर मछली घर प्रतियोगिता Fish House Ranchi Fish House Fish House Competition