logo

रांची पुलिस ने छेड़छाड़ को लेकर निकाला पैदल मार्च, बताया- इस तरह दर्ज करा सकते हैं शिकायत

M0.jpg

द फॉलोअप डेस्क
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार आज 20 दिसंबर शुक्रवार को रांची पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रांची जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी थाना में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु छेड़छाड़ को लेकर पैदल मार्च किया गया। इसके अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और गर्ल्स हॉस्टल में जाकर उनसे बातचीत की गई। इसके अलावा उनकी समस्याओं को सुना गया। इस दौरान जानकारी दी गई कि कहीं पर भी छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर वो 100, 112 डायल कर और QR Code के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान पुलिस शिकायत करने वाले के नाम को गोपनीय रखेगी। साथ ही अगर इस तरह का कोई मामला आता है और इसमें किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कोई भी लापरवाही बरती जाती है, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags - Ranchi Police Foot March Molestation File complain Jharkhand News