द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो खरीटांड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन मापी कराने पहुंचे सीओ हलधर कुमार सेठी को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। मापी के दौरान ग्रामीणों ने सीओ को घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ने पर सीओ बिना मापी कराए ही लौट गए। इस मामले में सीओ हलधर कुमार सेठी के आवेदन पर पुलिस ने 17 नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
घटना को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बतााया कि गुमो खरीटांड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाना जरूरी है। इस प्लांट से झुमरी तिलैया और कोडरमा शहर में जलापूर्ति की समस्या हल होगी। उपायुक्त ने यह भी कहा कि इस भूमि को लेकर 3 साल पहले ग्रामीणों की सहमति ली जा चुकी थी।
जुडको की ओर से चिन्हित भूमि पर मापी का काम चल रहा था, तभी ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। उन्होंने मापी कार्य रोकने के लिए पत्थरबाजी की और अधिकारियों को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जरूरी है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।