द फॉलोअप डेस्क
देश का 75वां आम बजट बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इसे झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने प्रो पीपुल और प्रो पुअर करार दिया। इस बजट को प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री उन्होंने बधाई दी। साथ ही कहा कि इस बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला, आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सात बिंदुओं में समाहित है। जिसमें समावेशी विकास, अंत्योदय, बुनियादी ढांचा विकास, कौशल उन्नयन, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र यानि सभी 7 क्षेत्रों को एक-दूसरे से जोड़ते हुए बजट को प्रस्तुत किया गया है।
80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचने की योजना जारी
बजट में बड़े उद्योग के साथ छोटे उद्योग एमएसएमई को बढ़ाने पर विशेष फोकस किया गया है। इस संबंध में दीपक प्रकाश ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचने की योजना को जारी रखा गया है। टैक्स सोमा में छूट बढ़ाए जाने से नौकरी पेशा, पेंशन भोगी, व्यापारी वर्ग सभी को बढ़े फायदे पहुंचाए गए हैं।
ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए 5वीं अर्थव्यवस्था बना भारत
दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री के सफल मार्गदर्शन में भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया। गरीबों के लिए आवास योजना में वृद्धि की गई है। किसानों के लिए डिजिटल ट्रेनिंग के साथ ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में विशेष प्रावधान किए गए हैं। बागवानी के लिए 22 हजार करोड़ का प्रावधान करने के साथ मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही गई है।
157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का है प्रस्ताव
बजट में मत्स्य पालन हेतु 6 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। गोवर्धन स्कीम, सहकारिता आधारित विकास, विकेंद्रित भंडारण क्षमता को भी बढ़ाने की दिशा में पहल की गई। स्वास्थ्य क्षेत्र में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है। साथ ही 2047 तक भारत को एनीमिया मुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया गया है। डिजिटल पुस्तकालय, कौशल विकास का चौथा चरण प्रारंभ करने की पहल, एकलव्य विद्यालयों में 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के साथ युवा शक्ति की अमृत पीढ़ी को अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल की गई है। उद्योग जगत की जरूरतों के हिसाब से पाठ्यक्रम बनाने की बात भी बजट में हुई है। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए भी सार्थक प्रयास हुए। नगरीय निकायों को मैनहोल की सफाई मशीन से करने व महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी के बचत योजनाओं में छूट बढ़ाए गए हैं।
आत्मनिर्भर भारत का बजट- बाबूलाल मरांडी
विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इसे बदलते भारत का बजट करार दिया। बजट की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट बढ़ते भारत और बदलते भारत का बजट है। यह आत्मनिर्भर भारत की सोच को तेजी से धरातल पर उतारने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि यह रोजगारोन्मुख बजट है जो केवल सरकारी क्षेत्रों में ही नही बल्कि कृषि, पर्यटन, पर्यावरण, स्टार्टअप के क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए सभी क्षेत्रों में रोजगार का सृजन करेगा।