नई दिल्ली
साइबर ठगी को बढ़ावा देने वाले सिम कार्ड नेटवर्क पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली में स्थित CBI मुख्यालय के नेतृत्व में देश के आठ राज्यों में फैले 42 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो कथित तौर पर केवाईसी नियमों की अनदेखी कर साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड बेच रहे थे। 10 मई को की गई यह कार्रवाई CBI के चल रहे 'साइबर क्राइम स्पेशल ड्राइव' का हिस्सा थी। बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में स्थित सिम विक्रेताओं के ठिकानों पर यह छापेमारी हुई।
CBI अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान फर्जी सिम कार्ड बेचने से जुड़े कई दस्तावेज, मोबाइल डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। साथ ही, सैकड़ों केवाईसी फॉर्म, जाली पहचान-पत्र और उन बिचौलियों से जुड़ी जानकारी भी मिली है जो अपराधियों और सिम विक्रेताओं के बीच कड़ी का काम कर रहे थे।
जांच में सामने आया है कि इन फर्जी सिम कार्ड्स का इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट स्कैम, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और अन्य ऑनलाइन धोखाधड़ी में किया जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्तियों पर IT एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। CBI का कहना है कि यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा ताकि साइबर अपराधियों को सिम मुहैया कराने वाले पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके।