द फॉलोअप डेस्क
भारत और पाकिस्तान सीजफायर करने पर सहमत हो गए हैं। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये बड़ा दावा किया है। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी। अब भारत और पाक सरकार की ओर से ये ऐलान हो गया है। ट्रंप ने ट्वीट के जरिये बताया कि भारत और पाकिस्तान से रातभर लंबी बातचीत के बाद दोनों देश पूरी तरह से सीजफायर करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने दोनों देशों को समझदारी से फैसला लेने के लिए बाधाई दी।