logo

JESA ने प्रोन्नति देने के लिए जताया आभार, वेटिंग में रहनेवाले इंजीनियरों की पोस्टिंग की मांग

promotion1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड अभियंत्परण सेवा संघ के महासचिव राहुल कुमार ने पथ निर्माण विभाग के 15 कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंतता पद पर प्रोन्नति देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विभाग के प्रधान महासचिव सुनील कुमार के प्रति आभार जताया है। मालूम हो कि कल पथ निर्माण विभाग ने कल 15 कार्यपालक अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता पद पर प्रोन्नति दी है। राहुल कुमार ने कहा कि प्रोन्नति अभियंताओं के सम्मान और उच्च मनोबल हेतु अति आवश्यक है। साथ ही jesa महासचिव ने विगत 8 महीने से पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे सहायक अभियंता  जगन्नाथ हंसदा एवं आरिफ़ इक़बाल की अविलंब पदस्थापन की मांग की है। महासचिव ने कहा कि पथ निर्माण विभाग अंतर्गत सहायक अभियंता के 220 से भी ज़्यादा पद रिक्त होने के बावजूद सहायक अभियंता का पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहना (वेटिंग फॉर पोस्टिंग) विभागीय कार्य को प्रभावित करता है। साथ ही बिना कार्य किए सैलरी का भुगतान करना वित्त विभाग के संकल्प 1337 के आलोक में घोर अनियमितता भी है। संघ ने विभागीय प्रधान सचिव से अनुरोध किया है कि हस्तांतरण के दौरान किसी भी अभियंता को पदस्थापन की प्रतीक्षा की श्रेणी में जाने से बचाया जाए जिससे अभियंता एवं उनके परिवार को वित्तीय संकट से परेशान नहीं होना पड़े।

मालूम हो कि कल पथ निर्माण विभाग द्वारा नवल किशोर, राजेश कुमार, अरबिंद कुमार वर्मा, राज कुमार राजेश, समरेंद्र कुमार, मुन्ना लाल, कन्हाई प्रसाद, रमेश कुमार, दीपक सहाय, मनीष कुमार, असीम कुमार चौधरी, विजय कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार, राजेश आइंद एवं सरोज कुमारी को अधीक्षण अभियंता के पद पर नियमित प्रोन्नति दी गयी है।

Tags - jesajharkhandpromotioncm