logo

हेमंत सोरेन को लेकर ED दफ्तर पहुंची टीम, अब शुरू होगी पूछताछ

गलदनो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
ईडी की टीम हेमंत सोरेन को लेकर ईडी दफ्तक पहुंच चुकी है। आज से उनसे रिमांड पर पूछताछ होगी। पूछताछ कितने बजे तक होगी यह तो ईडी के अधिकारी ही तय करेंगे लेकिन फिलहाल ईडी दफ्तर के बाहर चहल-पहल बढ़ गई है। कुछ देर पहले ही ईडी की टीम होटवार जेल पहुंची थी और वहां से उनको गाड़ी में बैठाकर ईडी दफ्तर की तरफ मूव कर गई। 8 गाड़ियों का काफिला पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लेने पहुंचा था। ईडी ऑफिस से लेकर होटवार जेल तक सुरक्षा व्यवस्था टाइट है। सीएम इनोवा गाड़ी पर सवार होकर पहुंचे हैं। वह ईडी अधिकारियों के बीच में सफेद कुर्ता पायजामा पहन कर बैठे थे। 

 बता दें कि आज से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिमांड शुरू होगी। ईडी उनसे 5 दिनों तक रिमांड में पूछताछ करेगी। वैसे तो ईडी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन अदालत ने 5 दिनों की रिमांड ही स्वीकार की। मालूम हो कि गुरुवार को भी हेमंत सोरेन कोर्ट में पेश किया गया था लेकिन उस दिन कोर्ट ने लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद हेमंत सोरेन को ईडी शनिवार को अपने कब्जे में लेगी। पांच दिनों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।