logo

सिमडेगा : DC के निर्देश पर टिकरा पहुंची 20 विभागों की टीम; जनवरी के अंत तक गांव में पेयजल समस्या करेंगे दूर

SIM19.jpg

सिमडेगा 
जिले के जलडेगा प्रखंड के टिनगीना पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव टिकरा में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा पारम्परिक रूप से अतिथियों का स्वागत किया गया। जनता दरबार कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर टिकरा गांव की समस्याओं को सुना एवं उसे निश्चित समयावधि में दूर करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों के कुल 207 आवेदन प्राप्त हुए।

बता दें कि सोशल मीडिया और दैनिक अखबरों में प्रकाशित हुआ था कि टिकरा गांव में पेयजल की गंभीर समस्या के कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाई होती है एवं लोग नदी के दूषित पानी पीते हैं। मामला जिला स्तर तक जाने के बाद उपायुक्त सिमडेगा के निर्देश पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण हेतु जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएचडी विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि जनवरी के अंत तक टिकरा गांव के विभिन्न टोलों में पेयजल की समस्या को दूर कर दिया जाएगा। वर्तमान में कई टोलों में बोरिंग गाड़ी नहीं पहुंच पाएगी, जिसमें कुछ समय लगेगा।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीवी का सौ दिवसीय उन्मूलन संबंधी कार्यक्रम की जानकारी दिया गया साथ ही मुफ्त बीपी एवं शुगर का जांच किया गया एवं दवाइयों का वितरण किया गया। वहीं मनरेगा, आवास पशुपालन विभाग, जलडेगा थाना, अंचल, बाल विकास परियोजना कार्यालय, उद्योग विभाग सहित कई अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया। सभी विभागों से संबंधित पदाधिकारी के द्वारा उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।  कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, जलडेगा अंचलधिकारी शम्भु राम, जिला परिषद सदस्य रोजालिया शांता कंडुलना, टिनगिना मुखिया कल्याण गुड़िया, विधायक प्रतिनिधि, कोनमेरला और टिकरा के ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।


 

Tags - DC Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking