logo

वेल्डिंग गैराज में टैंकर फटा, 1 की दर्दनाक मौत, 2 घायल

tanker2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
मेसरा ओपी क्षेत्र के पार चुट्टू रिंग रोड स्थित वेल्डिंग गैराज में टैंकर फट गया है। जिससे एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसके चीथड़े उड़ गये हैं। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह 8.30 बजे की है। मृतक व्यक्ति की पहचान संजू कुमार मल्लिक (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं मोइनुद्दीन और माणिक गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसका  इलाज रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT