logo

शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम और पारा शिक्षकों के बीच हुई वार्ता, क्या निकला परिणाम जानिये 

raam.jpg

रांची 

रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट मंत्रालय में शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम और पारा शिक्षकों के बीच हुई वार्ता। घटों चली वार्ता के बाद बाहर निकले पर शिक्षकों ने बताया कि सरकार फिलहाल उनके मानदेय में ₹2000 की बढ़ोतरी करना चाहती है। हम संगठन के लोग फिलहाल उसे पर तैयार नहीं हैं। फिलहाल 15 मिनट का ब्रेक लिया गया है जिला से आए शिक्षकों से वार्ता करने के बाद फिर से एक बार वार्ता होगी। इधर शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने कहा कि पारा शिक्षकों के मानदेय में पहले ही बढ़ोतरी की जा चुकी है और फिलहाल ₹2000 की बढ़ोतरी की जा रही है। हमें उम्मीद है कि पारा शिक्षक इस पर जरूर तैयार होंगे। 


 

Tags - Education Para teachersJharkhand News