नई दिल्ली
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान पर मंत्री डॉ. इरफान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे विजय शाह के खिलाफ उसी सख्ती से कार्रवाई करें, जैसी आतंकी हमलों के जवाब में की जाती है। डॉ. इरफान ने कहा, "विजय शाह का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि सेना की बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान पर सीधा हमला है। ऐसे व्यक्ति का मानसिक संतुलन स्पष्ट रूप से बिगड़ चुका है। मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग करता हूँ कि उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।"
"बेटियों और देश के सम्मान पर कोई समझौता नहीं"
डॉ. इरफान ने कहा कि यह सिर्फ एक अफसर बेटी का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे देश के आत्मसम्मान पर चोट है। "अगर अब भी आंखें बंद रखी गईं, तो यह चुप्पी महिलाओं के आत्मगौरव के खिलाफ मानी जाएगी," उन्होंने जोड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि वे जल्द मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे और इस मामले को जनता के बीच उठाएंगे। "बिगड़े घोड़े को नकेल डालना आता है मुझे, जुबान नहीं संभली तो जवाब मिलेगा," उन्होंने तीखे लहजे में कहा।
"सेना में जाने की हिम्मत नहीं, लेकिन सेना की बेटी पर टिप्पणी?"
डॉ. इरफान ने कहा कि जिन्होंने खुद कभी सेना की वर्दी नहीं पहनी, उन्हें क्या अधिकार है देश की एक बहादुर महिला अधिकारी पर टिप्पणी करने का? डॉ. इरफान ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा, "अब बहुत हो गया। जिस तरह आपने दुश्मनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, उसी तरह अब पार्टी के भीतर ऐसे असंवेदनशील और विवादित बयानों को लेकर भी एक्शन जरूरी है। क्या यह चुप्पी आपकी सहमति मानी जाए?" उन्होंने कहा कि अगर मंत्री विजय शाह को तुरंत बर्खास्त नहीं किया गया, तो यह माना जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी भी इस अपमान में हिस्सेदार है।
"अब फैसला जनता करेगी"
अपनी बात खत्म करते हुए डॉ. इरफान ने कहा, "अब वक्त आ गया है कि मध्य प्रदेश की जनता ऐसे नेताओं को राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाए, जो सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। देश को एकता चाहिए, न कि उन्माद।"