logo

आपको ग्रामीण मंत्री बनाने के लिए जिताए थे, दे दिया स्वास्थ्य विभाग; मुख्यमंत्री का पुतला फूकेंगे, जामताड़ा में बोले इरफान अंसारी के समर्थक

गीिोल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी अकसर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। आए दिन वह ऐसा कुछ ना कुछ कर जाते हैं या बोल जाते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है। रविवार को फिर कुछ ऐसा कर दिया है कि राजनीति गर्मा गई है। दरअसल इरफान अंसारी अपने क्षेत्र के एक कार्यक्रम में गये थे। इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि वहां से वीडियो वायरल हो गया। आपको मासूल हो कि इरफान अंसारी जहां भी जाते हैं वहां से फेसबुक पर कार्यक्रम लाइव कर देते हैं कल भी उन्होंने ऐसा ही किया। उनके मोबाइल से कार्यक्रम का लाइव हो रहा था। तभी वहां कार्यकर्ताओं की तरफ से कहा जाने लगा कि हमलोग आपको ग्रामीण विकास मंत्री बनाने के लिए वोट दिए थे। लेकिन आपको स्वास्थ्य मंत्रालय दे दिया गया। 


जिनके पास विशेष जाति का 10 वोट भी नहीं है, उन्हें ग्रामीण विकास मंत्री बना दिया। हमलोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंकेंगे। इसके बाद इरफान अंसारी की आवाज आती है कि जहां बोलना है, वहां बोलिए। यहां बोलकर क्या फायदा है। लाइव चल रहा है। इसके बाद स्पीकर म्यूट हो जाता है। हालांकि तब तक यह वीडियो वायरल हो गया। बात बढ़ी तो वीडियो इरफान अंसारी के पेज से डिलीट कर दिया गया। 


वहीं मंत्री इरफान अंसारी से जब बात की गई है तो उन्होंने कहा है कि -मैंने कुछ भी नहीं कहा है। मैं तो कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी रहा था। मैंने कार्यकर्ताओ को काफी डांटा। वे लोग अबुआ आवास की मांग कर रहे थे। इस वीडियो को क्रॉप करके किसी ने वायरल कर दिया है।