logo

नशीली दवाओं का धंधा करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ेहुोी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर पुलिस ने ऑटो पार्ट्स और मेडिकल दुकानों की आड़ में नशीली दवाइयों का अवैध धंधा करने वाले उलीडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड हरिओम नगर के रहने वाले उमेश कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता और एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी का सोनू पांडेय शामिल है। इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल ने किया। एसएसपी ने बताया कि मामले में कई अन्य आरोपी भी शामिल है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


प्रेसवार्ता में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग शामिल थे। एसएसपी ने बताया कि नशीली दवाइयों को ऑटो पार्टस दुकान में रखे जाने की सूचना पर उलीडीह हरिओम नगर के महालक्ष्मी ऑटो पार्टस और मां वैभव लक्ष्मी मेडिकल में छापेमारी की गयी थी। इस छापेमारी टीम में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसपी ऋषभ त्रिवेदी, पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर, डीएसपी सनी वद्धन, मजिस्ट्रेट सुदीप्त राज, ड्रग निरीक्षक सोना वाडा, एमजीएम थानेदार रामबाबू मंडल व उलीडीह थानेदार अमित कुमार शामिल थे।