logo

बिहार के 31,297 मिडिल स्कूलों में शुरू होगी कंप्यूटर की पढ़ाई, मुफ्त किताबें भी देंगे; लागू होगा नया सिलेबस

computer.jpg

पटना 
बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। राज्य के 31,297 मिडिल स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को कंप्यूटर सिखाने के लिए शिक्षक और विशेषज्ञ भी नियुक्त किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इस नए बदलाव के तहत कंप्यूटर शिक्षा को एक पाठ्यक्रम के रूप में बच्चों के लिए लागू करने का निर्णय लिया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ. एस. सिद्धार्थ ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए हैं कि वे इस व्यवस्था को लागू करें। नए शैक्षिक सत्र से यह सुविधा बच्चों को दी जाएगी। इस पहल के तहत, कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान पर आधारित किताबें भी बच्चों को प्रदान की जाएंगी, ताकि उन्हें इस क्षेत्र में मजबूत आधार मिल सके।

पहले चरण में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद, दूसरे चरण में तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चों को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान दिया जाएगा। इस चरण में 40,566 प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा लागू की जाएगी। इस पहल से राज्य के सभी 71,863 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एमएस ऑफिस, एक्सेल और पावरपॉइंट जैसे विषयों की तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar latest News Bihar News Update Bihar News in Hindi