logo

निजी स्कूलों के आसपास तंबाकू बिक्री को लेकर एसडीओ ने चलाया छापेमारी अभियान, दुकानदारों पर लगा जुर्माना

SONA5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री नहीं हो इसे लेकर डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। सीतारामडेरा, भालूबासा और बाराद्वारी क्षेत्र में चलाये गये इस अभियान के दौरान हरिजन स्कूल भालूबासा, आदिवासी स्कूल सीतारामडेरा और पीपुल्स एकेडमी बाराद्वारी के आसपास के दुकान, पानगुमटी में औचक छापेमारी की गई। मौके पर तीन दुकानों से तंबाकू उत्पाद जप्त करते हुए दुकानदारों से 600 रुपये जुर्माना वसूला गया। जांच दल में कार्यपालक दंडाधिकारी सुदीप्त राज, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन शामिल रहे। 


मौके पर एसडीओ ने कहा कि स्कूलों के आसपास के क्षेत्रों में दुकान/पानगुमटी में तंबाकू, सिगरेट अथवा पान मसाला बेचने के साथ अन्य खाद्य सामग्री की जांच की जा रही। जांच में जिन दुकानों में तंबाकू उत्पाद पाए गये, संबंधित दुकानदार को दोबारा तंबाकू उत्पाद की बिक्री करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी तथा जुर्माना वसूला गया है। स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना निषेध है। इसके अलावा भी बगैर चेतावनी के तंबाकू उत्पादों को बेचा जाना अवैध है। जब्त किये गये तंबाकू उत्पाद का सीजर लिस्ट बनेगा और नष्ट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दुकानों में अवैध तरीके से बेचे जा रहे तंबाकू उत्पादों को लेकर जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Tags - Jamshedpur News Jamshedpur News Jamshedpur Latest News Jamshedpur Update Jamshedpur Local News