logo

साहिबगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत 6 घायल

pathrao.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के साहिबगंज जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव की घटना का मामला सामने आया है। इस पथराव की घटना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत 6 लोग घायल हो गए है। इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति पर काबू पा लिया गया है। साथ ही घटनास्थल सहित आस-पास के जगहों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं एसपी और एसडीपीओ लगातार इलाके में कैंप कर रहे हैं।


घटना में शामिल लोगों के पहचान जारी
साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घटना उस समय हुई जब साहिबगंज शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। साथ ही कुछ अन्य लोग भी हिंसा में घायल हुए हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी तरह के अन्य झड़पों को रोकने के लिए सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। हम घटना में शामिल लोगों के पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इस बात की भी जांच की जाएगी कि झड़प का कारण क्या था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT