logo

जमशेदपुर में दो पक्षों के बीच पथराव व आगजनी, पुलिस ने की लाठीचार्ज, धारा 144 लागू  

JAMSHED_PUR.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जमशेदपुर के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 में रविवार को महावीरी झंडा विवाद को लेकर दो गुट आमने -सामने भिड़ गए। एक दूसरे खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ किया गया। इसके साथ ही झोपड़ीनुमा दुकानों को आग हवाले कर दिया गया। मामला कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 की है। यह मामला शनिवार को महावीरी झंडा को लेकर हुआ था। इधर, घटना की सूचना पर मौके पर एसएसपी, एसडीओ, सिटी एसपी और सभी डीएसपी मौके पर पहुंचे और माहौल को संभालने का प्रयास किया। लेकिन, लोग समझने को तैयार नहीं थे। वहीं, हालात को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर जैप और क्यूआरटी पहुंची और लाठी चार्ज कर दिया और हवाई फायरिंग की। वहीं, हालात पर काबू पाने के लिए  प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। सिटी एसपी के विजय शंकर ने माइकिंग कर लोगों को धारा 144 लागू होने की बात कही और अविलंब सड़क से हटने की चेतावनी दे दी। उन्होंने लोगों से कहा कि तत्काल सड़क को खाली करे नहीं तो उनपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: नाव में पर्यटक बैठाने को लेकर पतरातू डैम पर खूनी संघर्ष, दो दर्जन घायल, कई रिम्स रेफर

क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती

अगलगी की घटना की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास करने लगी। आग की लपटें तेज होने के कारण बड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में लाखों का नुकासन होने की संभावना जताई जा रही है। अगलगी में एक कार, एक ऑटो और चार मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। वहीं, कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपद्रवियों ने फायरिंग भी की है। पुलिस ने हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।फिलहाल क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती कर दी गई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT