logo

CGHS दर पर झारखंड में राज्यकर्मियों को मिलेगा हेल्थ बीमा का लाभ, इन हालातों में सरकार वहन करेगी इलाज का खर्च

champai_meting3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि झारखंड सरकार के राज्यकर्मियों को हेल्थ बीमा का लाभ मिलेगा। राज्य के प्रदाधिकारियों और कर्मियों को 5 लाख की बीमा मिलेगी। वहीं सूचिबद्ध अस्पतालों में इलाज के अनुसार सरकार राशि देगी, वहीं जो अस्पताल सूचिबद्ध नहीं हैं वहां इलाज के लिए CGHS की दर पर राशि दी जाएगी। कैबिनेट की बैठक में इस पर मंजूरी दी गई। 


इन सुविधाओं की भी खर्च उठाएगी सरकार
कैबिनेट के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले एम्स की दर राशि दी जाती थी, जो कम थी। इसलिए अब सीजीएसएच की दर पर राशि दी जाएगी। वहीं, एयर एंबुलेंस से जाने की सुविधा, ऑपरेशन या अंग प्रत्यार्पण के बाद जांच के लिए जाने पर भी सरकार राशि वहन करेगी। टीएमएच मुंबई, जमशेदपुर और वेल्लोर जो जो दर होगा वह भी सरकार देगी। मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना चिकित्सा सहायता का सरलीकरण किया गया। पांच लाख रुपये तक की स्वीकृति देने का अधिकार फिर से सिविल सर्जन के दिया गया है। वहीं, पांच से 10 लाख तक की अनुमति ऊपर के स्तर से मिलेगी।