logo

Budget Session 2022 : सदन का समय बर्बाद मत कीजिए! स्पीकर ने विधायक इरफान अंसारी को दी नसीहत

ravindranathmahto.jpg

रांची: 

विधायक इरफान अंसारी जी सदन का समय मत जाया कीजिये। जिस मामले पर मैंने नियमन दे दिया, जिस पर सरकार का जवाब आ गया उसको लेकर फिर बेवजह सदन का समय बर्बाद करना उचित नहीं है। यह बातें सदन के अंदर स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने कही।

तारांकित प्रश्न की जगह उठाया दूसरा मुद्दा
दरअसल, तारांकित प्रश्न के लिए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का नाम पुकारा गया था। इरफान अंसारी अपने जगह पर खड़े हुए और अपना तारांकित प्रश्न नहीं पूछकर महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में विधायक अंबा प्रसाद का मामला उठाने लगे। स्पीकर ने कहा कि ऐसा नहीं होता है। जो मामला सदन में आ गया उस पर नियमन हो गया तब इसे लाने का कोई औचित्य नहीं है। 

स्पीकर ने एक्शन लेने का दे दिया है निर्देश
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने देवघर मंदिर में व्याप्त अव्यवस्था का मामला उठाया था। विधायक की बात को सुनने के बाद स्पीकर रविन्द्रनाथ महतो ने सरकार को निर्देश दिया था कि इस पर एक्शन लीजिये। अधिकारियों का मन बहुत बढ़ गया है। इसके बावजूद इरफान अंसारी ने दोबारा इस बात को सदन में उठाया था।