द फॉलोअप डेस्कः
देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव में किराना दुकानदार को फरसे से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 54 वर्षीय गुरुगोविंद पांडेय के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र दीपक पांडेय ने गांव के एक निरंजन नाम के पड़ोसी पर फरसे से जानलेवा हमला कर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि उधार में सिगरेट नहीं देने की बात पर उनके पिता की हत्या कर दी गयी।
दीपक पांडेय ने कहा है कि पिता दुकान खोलकर बैठे ही थे कि उधार सिगरेट लेने के बहाने निरंजन पहुंचा। उसके पिता ने उससे कहा कि कुछ देर में देते हैं। इसी को लेकर दोनों के बीच बात बढ़ गयी और घर से फरसा लाकर उसने पिता पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी पाकर वे लोग पहुंच ही रहे थे, तभी उसे और उसके अन्य परिजनों को भागते देखा। दीपक के मुताबिक पुराने जमीन विवाद में षड्यंत्र कर उसके पिता की हत्या की गयी।
परिजन कह रहे हैं कि गुरुगोविंद की हत्या में निरंजन समेत उसके अन्य परिजनों और जमीन पर दावा करने वाले बिहार के दो लोगों की संलिप्तता है। गुरुगोविंद के भतीजे सूरज पांडेय ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब 4:30 बजे गुरुगोविंद अपनी दुकान में थे, तभी गांव के निरंजन समेत उसके कुछ परिजन पहुंचे और सिगरेट मांगने के बहाने बकझक किया। इसके बाद मारपीट करते हुए फरसे से हमला कर दिया। फिलहाल कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करायेगी तब परिजनों को सौंपेगी।