रांची
रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में ईद से दो दिन पहले एक मासूम बच्चे का शव बरामद होने से इलाके में मातम पसर गया। छोटा तालाब के पास साढ़े तीन साल के इस बच्चे का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार, तीन वर्षीय जिकरुल्ला अंसारी 28 मार्च 2025 को घर से खेलने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। जब काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला, तो परिवार ने उसी दिन हिंदपीढ़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे, लेकिन शनिवार दोपहर को छोटा तालाब से उसका शव बरामद हुआ।
पुलिस ने इस घटना को लेकर कई संभावनाओं पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कोई हादसा है या किसी रंजिश का नतीजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
मृतक का परिचय:
नाम: जिकरुल्ला अंसारी
उम्र: 3.5 वर्ष
पिता: जियाउल अंसारी
पता: छोटा तालाब, निजाम नगर, हिंदपीढ़ी (स्थायी पता – ग्राम दंडारकला, थाना पांकी, पलामू)
घटना को लेकर इलाके में गमगीन माहौल है। पुलिस गंभीरता से हर पहलू की जांच कर रही है और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि इस दुखद घटना की सच्चाई सामने आ सके।