द फॉलोअप डेस्क
धनबाद से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां गुरूवार देर रात सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी की मौत हो गई है। घटना धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के आठ लेन सड़क पर हुई। आपको बता दें, घटना के वक्त अजय तिवारी भूईफोड़ स्थित अपने कार्यालय से काम खत्म कर मेमको मोड़ अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में लेमन चिल्ली के पास सड़क पर अजय घायल अवस्था में मिले, उनके सिर पर भी गंभीर चोट थी।
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद आनन-फानन में अजय तिवारी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।