द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय गुरुवार की रात झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और राज्यसभा की सदस्य महुआ मांझी से अस्पताल मिलने ऑर्किड हॉस्पिटल पहुंचे। इन दोनों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक प्रदीप यादव और रांची के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे। सरयू राय ने वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और महुआ मांझी से अलग-अलग मुलाकात की ओर उनका कुशलक्षेम पूछा और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।