द फॉलोअप डेस्कः
साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जसकुटी के पास झाड़ियों में एक महिला का नरकंकाल बरामद हुआ है। मृतका की पहचान राजमहल थाना क्षेत्र के मलाही टोला निवासी ऋतु देवी के रूप में की गई है, जो 7 अप्रैल से लापता थी। मौके से महिला की चप्पल, हाथ घड़ी, हैंडबैग और बैंक पासबुक भी बरामद हुए हैं। इन्हीं सामानों के आधार पर महिला के पति नित्यानंद कर्मकार ने उसकी पहचान की। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। नित्यानंद कर्मकार ने बताया कि उनकी पत्नी 7 अप्रैल को बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी। उसका मोबाइल भी बंद था। परिजनों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन उन्होंने राजमहल थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी, परंतु उन्हें पुलिस से कोई ठोस कार्रवाई नहीं मिली।
उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही गणेश साहा ने उनकी पत्नी को परेशान किया करता था। करीब छह महीने पहले ऋतु देवी ने पति को बताया था कि गणेश उस पर गलत नजर रखता है और अश्लील हरकतें करता है। पहले लोकलाज के डर से उसने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब बात बढ़ी तो उसने अपने पति को सारी बात बताई। इसके बाद नित्यानंद ने गणेश को चेतावनी भी दी थी। अब नित्यानंद का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि गणेश साहा ने ही उनकी पत्नी का अपहरण कर उसकी हत्या की और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।