द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज में बुधवार को एक शक्तिशाली पटाखा विस्फोट ने मासूम बच्ची और युवक की जान ले ली। हादसा उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास हुआ, जहां एक स्कूटी पर सावर युवक मिथुन सोनार (32) और उसकी 3 साल की भतीजी आरोही कुमारी की पटाखा फटने से मौत हो गयी।
मिथुन सोनार, मीरगंज से गोपालगंज की ओर स्कूटी से जा रहा था। साथ में उसकी भतीजी आरोही भी थी। स्थानीय लोगों के अनुसीर स्कूटी पर पटाखा लेकर जा रहे थे और वृंदावन गांव के पास अचानक भयानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।
हादसे में झुलसे मिथुन और आरोही को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं ब्लास्ट से निकली चिंगारी ने स्थानीय निवासी बादशाह महतो के घर को भी चपेट में ले लिया। झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी, जो देखते ही देखते विकराल हो गयी। आग की वजह से 3 लाख रुपये नकद, कपड़े, बर्तन, राशन और गहने जलकर राख हो गए। बादशाह महतो ने बताया कि वो और उसका बेटा विदेश जाने वाले थे, इसलिए घर में 3 लाख रुपये रखे थे।
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पछुआ हवा के कारण आग फैलती गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन वाहन देरी से पहुंचा, जिससे लोग नाराज़ हो गए और सड़क जाम कर विरोध जताया। अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा मौके पर पहुंचीं और पीड़ितों को समझाया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, और जो भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर क्षतिपूर्ति दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर फायर ब्रिगेड की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई होगी।