द फॉलोअप डेस्कः
देवघर में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की जान चली गई। मृतकों की पहचान मधुपुर के लालपुर निवासी हेमलाल मुर्मू (22) और अन्नू टुडू उर्फ गुड़ी टुडू (19) के रूप में हुई है। हादसे के समय दोनों बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हेमलाल की शादी 25 अप्रैल को अन्नू की बड़ी बहन से तय थी। इस हादसे ने एक खुशहाल परिवार की शादी की तैयारियों को मातम में बदल दिया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात अन्नू टुडू को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए फोन आया था। वह अपने होने वाले जीजा हेमलाल मुर्मू को बुलाने के लिए निकली। हेमलाल उसे अपनी बाइक से लेने गया और दोनों वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हेमलाल को स्थानीय लोगों की मदद से देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।