द फॉलोअप डेस्कः
रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला से झपटमारों ने एक लाख रुपये लूट लिए। यह घटना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने के बाद नेहरू रोड, कैंटोनमेंट मोहल्ला की है। जामुनी देवी नाम की महिला जब अपने घर के पास पहुंचीं और अंदर जाने ही वाली थीं, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवक अचानक पहुंचे और उनके हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए।
जामुनी देवी ने बताया कि घर में शादी है और खरीदारी के लिए ही उन्होंने बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे। थैले में रुपये के अलावा चेक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और कई जरूरी दस्तावेज भी थे। घटना के बाद महिला अपने बेटे के साथ रामगढ़ थाने पहुंचीं और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में कोढ़ा गैंग सक्रिय हो गया है, जो खासकर महिलाओं को निशाना बना रहा है। ये अपराधी बैंक से पैसा निकालने वाली महिलाओं का पीछा करते हैं और मौका पाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।