रांचीः
बीते दिनों ईडी ने तीन जिले के डीएमओ को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था। दो जिले के डीएमओ पहुंचे थे लेकिन साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार नहीं पहुंच सके थे। विभूति कुमार आज ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। उन्हें 16 मई को ही ईडी ने पूछताछ के लिये नोटिस भेजा था।
रुपये पहुंचाने का आरोप
बता दें कि तीनों डीएमओ को पूजा सिंघल प्रक्ररण में संलिप्तता देखते हुए नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। साहेबगंज डीएमओ विभूति कुमार पर आईएएस पूजा सिंघल तक रुपये पहुंचाने का आरोप है। साथ ही यह भी आरोप है कि डीएमओ विभूति कुमार ने पंकज मिश्रा समेत कई अन्य को खनन पट्टा दिलवाया है।
आज खत्म हो रही रिमांड अवधि
गौरतलब है कि पूजा सिंघल व सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि आज पूरी हो रही है। दोनों को अदालत में आज पेश किया जा जाएगा। माना जा रहा है कि ईडी फिर से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है। पिछले दिनों की पूछताछ में मुख्यमंत्री के करीबी पंकज मिश्रा का भी नाम सामने आया था। बता दें कि पूजा सिंघल की गिरफ्तारी 11 मई को हुई थी उससे पहले ईडी की छापेमारी के दौरान उनके सीए के आवास से 19 करोड़ कैश बरामद हुए थे।