द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। यहां बुधवार की सुबह मंडल कारा साहिबगंज में निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने 8 दलों का गठन किया। वहीं, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से मौजूद मंडल कारा के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान जेल परिसर में लगे CCTV कैमरों को खंगाला गया और जेल के अंदर किसी भी प्रकार की होने वाली आपराधिक घटनाओं के लिए साजिश और अन्य किसी अवैध गतिविधि व अवैध सामाग्रियों की भी जांच की गयी।बहरहाल, छापेमारी में फिलहाल किसी भी तरह की कोई संदिग्ध सामग्री या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। इस छापेमारी के दौरान उपायुक्त ने जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन को जेल परिसर में निगरानी रखने के साथ कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
बता दें, मंडल कारा साहिबगंज में छापेमारी के दौरान अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, परियोजना निदेशक ITDA संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील किस्कू, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, मुख्यालय DSP विजय कुमार कुशवाहा, कार्यपालक दंडाधिकारी C K दास, सदर CDPO किशोर तिर्की व जिरवाबाडी थाना प्रभारी मौजूद रहे।