डेस्क:
उपायुक्त राम निवास यादव (DC Ramniwas Yadav) की अगुवाई में साहिबगंज (Sahibganj) स्थित मदनसाही घाट, चानन एवं समदा घाट में अवैध रूप से स्टोन चिप्स (Illegal Stone Chips) को नाव के माध्यम से दूसरे जिले और राज्य ले जाने की प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापेमारी की।
छापेमारी के क्रम में मदन साही घाट पर काफी मात्रा में स्टोन चिप्स जप्त किया गया। जब्ती के बाद स्टोन चिप्स को थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया गया है कि अवैध खनन कर्ता एवं परिवहन कर्ता के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाई की जा रही है।
आज साहिबगंज स्थित मदनसाही घाट, चानन एवं समदा घाट में अवैध रूप से स्टोन चिप्स को नाव के माध्यम से दूसरे जिले और राज्य ले जाने की प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापेमारी की।
— DC Sahibganj (@dc_sahibganj) July 15, 2022
छापेमारी के क्रम में मदनसाही घाट पर काफी मात्रा में स्टोन चिप्स जप्त किया गया ।@HemantSorenJMM pic.twitter.com/BBg1NlrSWv
स्टोन चिप्स की अवैध ढुलाई पर कार्रवाई
इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा है कि जांच के उपरांत नाव के माध्यम से अवैध स्टोन चिप्स परिचालन में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है या उनके विरुद्ध सबूत पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
जिला खनन पदाधिकारी भी रहे मौजूद
वहीं मौके पर उपायुक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज सदर राहुल, आनंद पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी सदर साहेबगंज अब्दुल समद एवं अन्य उपस्थित थे।