logo

प्रयागराज स्टेशन बंद होने की अफवाह का खंडन, यात्रियों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाएं

ट्रेन_में_भीड़.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

इंटरनेट मीडिया पर प्रयागराज स्टेशन बंद होने की अफवाह फैलाई जा रही है, लेकिन यात्रियों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। रेलवे, राज्य प्रशासन और मेला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। हर चार मिनट पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं और प्रयागराज समेत रामबाग, सुबेदारगंज, फाफामऊ, झूसी जैसे आठ स्टेशनों पर 45 कियोस्क गाइड बहाल किए गए हैं।
यह जानकारी सोमवार को एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार और सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान बाहर से आनेवाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण जिन यात्रियों को यात्रा में असुविधा हो रही है, उनके लिए दो तात्कालिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। यदि किसी यात्री को कंफर्म टिकट के बावजूद भीड़ के कारण यात्रा में समस्या हो रही है, तो वह संबंधित स्टेशन मास्टर से संपर्क कर वैकल्पिक ट्रेन से यात्रा की अनुमति ले सकते हैं। यदि दूसरी ट्रेन में भी यही समस्या आती है, तो उन्हें फुल रिफंड भी मिलेगा।
एडीआरएम ने यह भी कहा कि कुंभ के दौरान होनेवाली भीड़ की निगरानी वार रूम से की जा रही है और सुबह से लेकर देर रात तक हर ट्रेन पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा, 12 फरवरी को माधी पूर्णिमा के अवसर पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए धनबाद से टुडला के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा जैसे स्टेशनों पर ठहराव के साथ चलाई गई है। इससे पहले रविवार को भी धनबाद से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों से सहायता प्राप्त करें।
 

Tags - Pryagraajtrainmahakumbhrailwaystationlatestnews