logo

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पत्नी राबड़ी देवी के साथ पहुंचे देवघर, सोमवार को करेंगे बाबा का जलाभिषेक 

00994.jpeg

देवघर 
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों पूजा-अर्चना में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। इस क्रम में राजद प्रमुख रविवार को अपनी पत्नी राबड़ी देवी संग   देवघर पहुंचे। यहां यादव दंपत्ति कल यानी सोमवार को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे। बाबा को जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना करेंगे। मिली खबर के मुताबिक लालू प्रसाद पटना से दोपहर साढ़े बारह बजे इंडिगो की फ्लाइट से रवाना हुए। बता दें कि इससे पहले चार सितंबर को लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी। वहीं छह सितंबर को जन्माष्टमी पर वो अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ बांके बिहारी मंदिर भी दर्शन के लिए गये थे। लोगों के अनुसार यहां नंदी के कान में उन्होंने मन्नत भी मांगी। 

सियासी मायने भी हैं इस यात्रा के 
लालू प्रसाद यादव के देवघर पहुंचने को लेकर झारखंड के राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। राजद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान लालू प्रसाद यादव राजद कार्यकर्ताओं से बात भी करेंगे। बाबा भोलेनाथ के दर्शन के बाद शाम में वे सर्किट हाउस में दूसरे नेताओं से मुलाकात करेंगे। सियासी जानकारों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लालू प्रसाद की यह यात्रा खास मानी जा रही है।