logo

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता : वूशु में राज्य को रीता और रेणु ने दिलाया पदक, सीएम हेमंत ने दी बधाई 

SPORT0016.jpg

द फॉलोअप खेल डेस्क 

दिल्ली में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024- 25 के अंडर-19 वूशु में झारखंड के बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत एवं एक कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रौशन किया। इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन अन्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। बता दें कि नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 9 से 15 दिसम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रीता कुमारी ने अंडर 40 केजी वर्ग के सेमीफाइनल राउंड में गुजरात की खिलाड़ी को 8-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहां राजस्थान से 4-5 से पराजित होकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया, वही रेणु कुमारी को सेमीफाइनल में मणिपुर की खिलाड़ी से पराजित हो कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

खिलाड़ियों की जीत पर  मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के  मंत्री  रामदास सोरेन, विभागीय सचिव  उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक  शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी  धीरसेन सोरेंग,  दोनों पदक विजेता खिलाड़ी एवं राज्य वूशु टीम के कोच- सरोज मालाकार, वाहिद अली, मैनेजर- सुशील कच्छप, रिंकी कुमारी एवं एच ओ डी एम मोदस्सर समेत खेल प्रभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


 

Tags - National Sports Competition Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News