logo

झारखंड : आज पूजा सिंघल और सुमन सिंह की रिमांड अवधि हो रही खत्म, कोर्ट में पेशी के बाद फिर बढ़ सकती है रिमांड

puja_singhal.jpg

रांची

मनी लांड्रिंग मामले में फंसी आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके पति के सीए सुमन की रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही है। दोनों को ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि अब तक ईडी ने पूजा सिंघल को दो बाररिमांड पर लेकर पूछताछ किया है। पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, इसलिए इसी आधार पर रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग हो सकती है। 

डीएमओ से हुई थी पूछताछ

पिछले तीन दिनों से पाकुड़ व दुमका के जिला खनन पदाधिकारियों से चल रही है। बताया जा रहा था कि गुरुवार को भी ईडी के अधिकारी जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ करेंगे, लेकिन गुरुवार को एक भी जिला खनन पदाधिकारी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। तीसरे संदिग्ध जिला खनन पदाधिकारी साहिबगंज के हैं, जो अपनी बेटी की शादी में व्यस्त होने की बात कह चुके हैं। उन्हें 19 मई को रांची आना था।

अब यह जानकारी मिल रही है कि वे 20 मई को आ सकते हैं। पिछले दिनों की पूछताछ में मुख्यमंत्री के करीबी पंकज मिश्रा का भी नाम सामने आया था। बता दें कि पूजा सिंघल की गिरफ्तारी 11 मई को हुई थी उससे पहले उनके सीए के आवास से 19 करोड़ कैश बरामद हुए थे।