logo

झारखंड विधानसभा में भर्ती-प्रोन्नति केस कोर्ट में लंबित, दूसरी ओर उन्हीं कर्मियों को प्रमोशन देने की तैयारी

jharkhand_Vidhansabha9.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा में भर्ती-प्रोन्नति केस हाईकोर्ट में लंबित है। इस बीच उन्हीं कर्मियों को प्रोन्नत करने देने की बात सामने आ रही है। ऐसे में सवाल खड़े होने लगे हैं। इसे लेकर 14 जुलाई को सीमित प्रतियोगिता परीक्षा केराली स्कूल में समीक्षा बैठक बुलाई गई है। परीक्षा में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं। दरअसल, झारखंड विधानसभा में पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी और आलमगीर आलम के कार्यकाल में नियुक्त हुए 400 से अधिक कर्मियों की बहाली हुई थी। 


स्नातक या इसके समकक्ष दे पाएंगे सचिवालय सहायक की परीक्षा
झारखंड विधानसभा में सचिवालय सहायक के पद पर प्रोन्नति के लिए स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता रखी गयी है। परीक्षा सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और गणित की होगी। कनीय सचिवालय सहायक या निम्नवर्गीय लिपिक पद के इच्छुक कर्मियों को कंप्यूटर टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए।

सुरक्षा प्रहरी के लिए दौड़, लांग जंप और हाइ जंप का प्रावधान
वहीं, सुरक्षा प्रहरी के लिए इच्छुक कर्मियों को एक किलोमीटर दौड़, छह फीट लांग जंप और तीन फीट हाइ जंप पास करना होगा। इसके लिए न्यूनतम 40 अंक लाना अनिवार्य होगा। सफल कर्मियों की सेवा आरक्षण नियम के अनुरूप तय होगी। इस पद के लिए 3 जुलाई तक आवेदन करना होगा।
 

Tags - JharkhandJharkhand newsJharkhand Vidhansabha