logo

महाशिवरात्रि के दिन बदली रहेगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देख ले रूट्स 

पहाड़ी.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को रांची में भव्य शिव बारात निकलेगी। इसे देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

शिव बारात के दौरान इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

  • न्यू मार्केट चौक के पहले सभी वाहनों का प्रवेश जुलूस के दौरान प्रतिबंधित रहेगा। 
  • पंडपा, पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर जाने वाले भारी वाहन, मालवाहक वाहन और सिटी राइड बसें बंद रहेंगी। छोटे वाहन इन्हीं मार्गों से आ-जा सकेंगे। 
  • पिस्का मोड़ से आगे जुलूस के समय वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। 
  • सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की नो-इंट्री रहेगी।
  • बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, लेकिन छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जा सकेंगे। 

शिव बारात का मार्ग
शिव बारात इंद्रपुरी रातु रोड से शुरू होकर मेट्रोगली, रातू रोड, रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मंडिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक, पुस्तक पथ, ज्योति संगम, गांधी चौक, मारवाड़ी टोली, महावीर चौक, प्यादा टोली होते हुए रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति प्रांगम में समाप्त होगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शिवरात्रि के दिन जुलूस वाले मार्ज का कम से कम उपयोग करें। 

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए भी बदलाव 
शहर में विभिन्न दिशाओं से आने वाले मालवाहम वाहन तय स्थानों तक ही आ सकेंगे-

  • कांके से रांची आने वाले वाहन बोड़ेया तक
  • चाईबासा-खूंटी से आने वाले वाहन बिरसा चौक तक
  • गुमला- सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ तक
  • पलामू-लोहरदगा से आने वाले वाहन-पिस्का मोड़ तक 
  • आईटीआई बस पड़ाव, दुर्गा सोरेन चौक, कुसई घाघरा तक मालवाहक वाहन ही आ सकेंगे। 
  • छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से न्यू मार्केट चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। 

पहा़डी मंदिर में विशेष व्यवस्था 
महाशिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर को फूलों और रंगीन लाइटों से सजाया जाएगा। सुबह 3 बजे सरकारी पूजा के बाद, 4 बजे से श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जाएगा। जलापर्ण के लिए 2000 लोटे की व्यवस्था की गयी है। 250 वॉलेंटियर और 50 पाहन श्रद्धालुओं की सेवा में तैनाय रहेंगे। सुरक्षा के लिए एनसीसी, जिला प्रशासन और स्वयंसेवकों की तैनाती होगी। श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि वे सोना या कीमती सामान पहनकर न आएं और अपने बच्चों के पॉकेट में नाम, नंबर और पता लिखकर रखें। 


 

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi Hindi News Traffic Arrangement Mahashivratri