logo

रांची : रिम्स में 48 घंटे के भीतर हो जाएगा नाम में सुधार, परेशानी से मिलेगी राहत

RIMS5.jpg
द फॉलोअप डेस्क

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में इमरजेंसी में मरीज को भर्ती कराने के 48 घंटे के भीतर अब मरीज का नाम सुधर जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्था में तत्काल बदलाव किया है। इसके वजह से लोगों को परेशानियों का समान नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, मरीज को गंभीर हालात में इमरजेंसी में इलाज कराने के दौरान जल्दी में नाम या स्पेलिंग में गलती हो जाती है। जिस वजह से उन्हें इंश्योरेंश का क्लेम करने में काफी मुश्किलों से जूझना पड़ता है। वहीं, बर्थ सर्टिफिकेट के लिए भी चक्कर लगाना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों से बचने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। जनकारी के मुताबिक परिजन मरीज का कोई भी आइडी प्रूफ दिखाकर नाम में हुए गड़बड़ी को सुधरवा सकतें है।

नहीं लगाना पड़ेगा कोर्ट का चक्कर

मालूम हो कि रिम्स में प्रति दिन हजारों की संख्या में मरीज आते हैं। जिसमें एक्सीडेंट, डीलीवरी और कई गंभीर बीमारी का इलाज कराने आते हैं। बताया जाता है कि अस्पताल में 400 से भी ज्यादा की संख्या में मरीजों का इलाज इमरजेंसी में होता है। इस दौरान कभी-कभी जल्दी में मरीज का नाम, पता और उम्र गलत हो जाता है। वहीं, अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद बर्थ या डेथ सर्टिफिकेट के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद नाम सुधरवाने के लिए कोर्ट से एफिडेविट जैसी प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है। जिस कराण इनश्योरेंस क्लेम मिलने में काफी विलंब हो जाता है।  वहीं, रिम्स के डीएमएस डॉ शैलेस कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लोगों को परेशानी ना हो। इसके लिए रिम्स ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि परिजन मरीज का उचित आइडी इमरजेंसी काउंटर में दिखाकर नाम सुधरवा सकतें है।