रांची:
रांची पुलिस (Ranchi Police) ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने शहर में चल रहे ब्राउन शुगर कारोबार (brown sugar business) का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन अवैध हथियार के साथ दो महिला सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर हुई थी कार्रवाई
रांची एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद सिटी एसपी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें शिवा लोहरा, शिवानी, प्रिया, मंसूर अंसारी और अभिषेक सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से देसी रिवाल्वर, पिस्टल, कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा 20ग्राम ब्राउन शुगर, 1.89 लाख नगद समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
युवा वर्ग पर पड़ रहा गलत असर
एसएसपी ने आगे कहा कि शहर में कई अवैध कारोबार चलाए जा रहे थे। जिससे युवा वर्ग पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में युवा गलत राह पर निकल पड़ते है। पुलिस लगातार अवैध करोबारियों का पर्दाफाश करने में लगी है।