रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गई। मवेशी से टकराने की वजह से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की वजह से ट्रेन तय समय से डेढ़ घंटे की देरी से बरकाकाना जंक्शन पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक पटना से रांची आ रही वंदेभारत ट्रेन कुजू स्टेशन के पास दिन के तकरीबन सवा 11 बजे पोल संख्या 123/A के पास ट्रैक पार कर रहे मवेशी से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रेन वहीं घड़ी हो गई। इसके बाद ट्रेन बरकाकाना पहुंची जहां जरूरी सुरक्षा जांच के बाद उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
27 मई को शुरू हुआ था ट्रेन का परिचालन
गौरतलब है कि रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 27 मई को शुरू हुआ था। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन की मदद से रांची और पटना की दूरी महज 6 घंटे की रह गई।