logo

रांची के मयंक पहलगाम हमले से चंद मिनट पहले होटल पहुंचे थे, बोले–चारों ओर डर और सन्नाटा पसरा है

pahal.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के कांके इलाके के निवासी मयंक कुमार मंगलवार को उस वक्त पहलगाम में मौजूद थे, जब वहां आतंकी हमला हुआ। मयंक ने मीडिया से फोन पर बातचीत में बताया कि वह हमला होने से कुछ ही देर पहले अपने होटल पहुंचे थे। अपनी शादी की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए मयंक अपनी पत्नी के साथ एक सप्ताह पहले कश्मीर पहुंचे थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मयंक पहलगाम की पहाड़ियों की सैर पर निकले थे और दोपहर लगभग एक बजे नीचे लौटे। करीब आधे घंटे बाद ही आतंकवादी हमले की खबर मिली। इसके तुरंत बाद वह सीधे अपने होम स्टे पहुंच गए। थोड़ी ही देर में चारों ओर पुलिस की गाड़ियों के सायरन गूंजने लगे। माहौल में बेचैनी फैल गई, और किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है।


मयंक ने बताया कि जहां वे ठहरे थे, वहां स्थानीय लोगों ने उन्हें संभाला और ढांढस बंधाया। सुरक्षा कारणों से उन्हें घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई। फिलहाल पूरे इलाके में सन्नाटा और भय का माहौल है। मयंक ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वे बुधवार सुबह श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर मयंक दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।