logo

चाची कहता था, 2 बच्चों की मां को भगा ले गया युवक; यहां का है मामला

LOVE_AFFAIR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के वैशाली जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने ही पड़ोसी भतीजे के साथ फरार हो गयी। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

पीड़िता पति वैद्यनाथन सहनी ने वैशाली थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 2 बच्चों की मां है और उसका लंबे समय से अपने अविवाहित भतीजे के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। यह सब तब सामने आया जब पति घर से बाहर काम पर गया हुआ था और उसी दौरान बेटी ने अपनी मां को एक युवक के साथ बाइक पर जाते देखा। बेटी ने यह बात तुरंत अपने पिता को बताई। 
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के 2 दिन बाद पीड़ित पति के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि तुम्हारी पत्नी से देह व्यापार कराएंगे और पैसा कमाएंगे। इस धमकी के बाद परिवार सदमे में है और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने महिला और उसके भतीजे को नामजद अभियुक्त बनाया है और लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला और युवक के बीच पहले भी नजदीकियों की बातें चल रही थीं, लेकिन किसी को इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं भी। 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Bihar Hindi News Wife ran away Love affair