logo

गढ़वा में 5 हजार घूस लेते रोजगार सेवक गिरफ्तार, इस काम के लिए मांग रहा था रिश्वत

sevak1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा जिले में एक रोजगार सेवक को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को एसीबी ने 5000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा। मामला कोरवाडीह गांव का है, जहां मनरेगा के तहत एक डोभा निर्माण योजना चल रही है। इस योजना के लाभार्थी अखिलेश चौधरी हैं। जब अखिलेश अपने बकाया भुगतान और मास्टर रोल पर हस्ताक्षर के लिए रोजगार सेवक गुलजार अंसारी से मिले, तो उन्होंने 5000 रुपए की रिश्वत की मांग की। अखिलेश ने इस मामले की शिकायत पलामू एसीबी से कर दी। एसीबी ने मामले की जांच की और शिकायत को सही पाया। इसके बाद एक योजनाबद्ध तरीके से बुधवार को दंडाधिकारी और दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।