logo

रांची : अंजुमन अस्पताल स्वास्थ्य के क्षेत्र में कर रहा बढ़िया काम- नौशाद आलम

ANJUMAN.jpg
द फॉलोअप डेस्क 

हर इंसान को स्वस्थ्य रहने की जरूरत है। इसके लिए उन्हें हमेश अपने स्वाथ्य की जांच करानी चाहिए। अंजुमन स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़िया काम कर रहा है। ये बातें रांची के अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में रविवार को आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में कही। इस दौरान उन्होंने अंजुमन अस्पताल को अपनी ओर से आर्थिक सहायता करने की भी बात कही है। दरअसल, अंजुमन इस्लामिया की ओर से आलम नर्सिंग होम के सहयोग से यह कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 650 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।

अस्पताल को नया लुक देने की है योजना

अंजुमन के अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद ने कहा कि अंजुमन अस्पताल को नया लुक देने की योजना बनायी गई है। इस मौके पर राज्य के जाने माने डॉ मजीद आलम ने अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अंजुमन के महासचिव डॉ तारीक अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य के साथ हर क्षेत्र में अंजुमन काम कर रहा है। वहीं, सचिव अयूब राजा खान ने जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही अस्पताल में नया ओपीडी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में अंजुमन मो नजीब, वसीम अकरम, शाहीद अख्तर, मो नजीब मिंटू, नूर आलम, नदीम अख्तर, शहजाद बबलू, जावेद अख्तर, शाहीन अहमद के अलावा मो शफीक व सुफियान समेत अस्पताल के डॉक्टर व नर्स भी मौजूद थे।