द फॉलोअप डेस्क
राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, केंद्रीय कमेटी और केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज उनके रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा ने मुख्यमंत्री को 3 फरवरी 2025 को गुमला जिले के डुमरी प्रखंड स्थित सिरसी गांव में आयोजित होने वाली सिरसी-ता-नाले दर्शन यात्रा (वार्षिक पूजा और प्रार्थना कार्यक्रम) में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया।सीएम को कराया अपनी मांगों से अवगत
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान केंद्रीय सरना समिति ने अपनी विभिन्न मांगों से भी उन्हें अवगत कराया। इस मुलाकात में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, कोषाध्यक्ष प्रकाश हंस, संरक्षक सचिन कच्छप, मुन्ना उरांव समेत राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली, राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर उरांव, राष्ट्रीय सचिव करमा उरांव और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सरना समाज की विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए समर्थन की भी अपील की। इस मुलाकात से सरना समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।